संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Improve yourself : अपने आप को प्रभाबशाली बनाये

चित्र
      दोस्तो ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते है कि वह दूसरों की तुलना में कम है या प्रभाबशाली नही हैं। जबकि ऐसा नही है कोई व्यक्ति किसी से कम नही होता बस यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति अपनी बात को या अपने आप को किस तरह प्रस्तुत करता है ।       कुछ बाते जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखार सकता है - 1. अपनी जिंदगी में सत्य बोलें । अगर सत्य बताने लायक न हो तो उसकी जगह झूट न बोले , चुप रहना ही बेहतर होगा। क्योंकि अगर झूट खुलेगा तो आप को ही शर्मिंदा होना पड़ेगा और आगे से आप पर कोई भरोसा भी नही करेगा। 2. बिल्कुल साफ बोलना सीखे। झिझके नही।  अगर आप दूसरे के कार्य को करने में असमर्थ है तो उसे साफ बता दीजिए। नही तो वह आपके भरोसे बैठा रहेगा और बाद में आपको ही दोषारोपण करेगा। मेने ज्यादातर लोगों को बोलते सुना है कि वह 10 minut में पहुच जाएंगे रास्ते मे हैं, जबकि असल में 30 minut से ज्यादा लगते हैं। ऐसी परिस्थिति में अगर आप पहुचने का सही समय बतायेगे तो दूसरा व्यक्ति कुछ दूसरा कार्य पूरा कर सकेगा और आपकी बात भी खराब नही होगी। 3. कम बोलने का प्रयास करे, एवं बहुत सोच