Improve yourself : अपने आप को प्रभाबशाली बनाये

      दोस्तो ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते है कि वह दूसरों की तुलना में कम है या प्रभाबशाली नही हैं। जबकि ऐसा नही है कोई व्यक्ति किसी से कम नही होता बस यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति अपनी बात को या अपने आप को किस तरह प्रस्तुत करता है ।
      कुछ बाते जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखार सकता है -

1. अपनी जिंदगी में सत्य बोलें । अगर सत्य बताने लायक न हो तो उसकी जगह झूट न बोले , चुप रहना ही बेहतर होगा। क्योंकि अगर झूट खुलेगा तो आप को ही शर्मिंदा होना पड़ेगा और आगे से आप पर कोई भरोसा भी नही करेगा।


2. बिल्कुल साफ बोलना सीखे। झिझके नही। अगर आप दूसरे के कार्य को करने में असमर्थ है तो उसे साफ बता दीजिए। नही तो वह आपके भरोसे बैठा रहेगा और बाद में आपको ही दोषारोपण करेगा।
मेने ज्यादातर लोगों को बोलते सुना है कि वह 10 minut में पहुच जाएंगे रास्ते मे हैं, जबकि असल में 30 minut से ज्यादा लगते हैं। ऐसी परिस्थिति में अगर आप पहुचने का सही समय बतायेगे तो दूसरा व्यक्ति कुछ दूसरा कार्य पूरा कर सकेगा और आपकी बात भी खराब नही होगी।

3. कम बोलने का प्रयास करे, एवं बहुत सोच विचार कर बोले और जब आपकी राय मांगी जाए तभी दे। जो लोग ज्यादा बोलते है उन्हें बड़बोला या मूर्ख समझा जााता है जबकि यह गलत है। लोगो का मानना है कि जो शांत और गम्भीर दा व्यक्ति मझदार होगा। 
अगर आप किसी को स्वयं ही राय देंगे तो वह न तो सुनेगा न मानेगा और आपको ही बुरा लगेगा। 
हमारे हर शब्द हमारे व्यक्तित्व को दर्शाता है अतः सोच समझकर बोले।
कभी भी दूसरों की चुगली में समय व्यर्थ न करे।


4. दूसरों को सुने। दूसरों की बात सुनना एक कला है । अगर आप किसी को सुनते है और समय देते है तो इसका अच्छा प्रभाब पड़ता है सामने वाले 
पर। 



5. सभी से हस कर बात करे और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दें। चाहे कोई छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब सभी से प्यार से और सम्मान से बात करेंगे तो आपको उस ख़ुशनुमा माहौल से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी और आप एक अलग ही आनंद प्राप्त करेंगे जो कि आपके व्यक्तित्व में दूर से ही नजर आएगा।

यह कुछ छोटी बाते जो आपके जीवन में बहुत बड़े बदलाब कर सकती हैं। आपको गरिमामयी और एक शानदार प्रभाब वाला व्यक्ति बना सकती हैं। प्रत्येक मनुष्य अपने आप मे अलग और महान होता है लेकिन उसे यह नही पता कि कब क्या सही है। और किस तरह से वह अपने आप को बेहतर दिख सकता है।
ऊपर दिए गए 5 मुख्य बिंदुओ से आपको अवश्य ही लाभ होगा।

टिप्पणियाँ

  1. Very well philosophy as well as theory about self improvement. Keep going mr. Akshay saxena. We would like to read some more articles and blogs by you 👍

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें